बारिश के बाद अब आंधी-तूफान, मौसम करेगा कहर बरपाने का ऐलान

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम फिर बदलने लगा है और मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने को कहा है। विभाग ने आगामी दिनों में पहाड़ी जिलों में गर्जना के साथ बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में तेज बारिश की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 2 अक्टूबर के बाद राज्य में मौसम का मिजाज फिर से बदल सकता है। खासकर 5 और 6 अक्टूबर, 2025 को कई जिलों में तीव्र से अति-तीव्र बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने और भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में भी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने, अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और विशेष रूप से खेतों में काम कर रहे किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। यह चेतावनी संभावित आपदाओं से निपटने के लिए समय रहते तैयार रहने का संकेत है।