अग्निवीर भर्ती : रानीखेत में जुटे युवा, बारिश में भी नहीं डिगा हौसला, रात एक बजे ही लगनी शुरू हो गई थी लाइन

125
#Agniveer Recruitment in Ranikhet
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रानीखेत। अग्निपथ योजना के तहत आज से कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में भर्ती रैली शुरू हो गई है (Agniveer Recruitment in Ranikhet)। पहले दिन ट्रेडमैन पद के लिए कुमाऊं के चार जिलों  अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व उधमसिंह नगर के युवा इस रैली में शिरकत कर रहे हैं। हालांकि भर्ती रैली में बारिश ने बाधा भी खड़ी की। जिससे शारीरिक दक्षता के लिए दौड़ देर से शुरू हुई। मगर युवाआें का हौसला कम नहीं हुआ।

अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। वह शुक्रवार को ही रानीखेत (Agniveer Recruitment in Ranikhet) पहुंचने लगे थे। सैन्य अधिकारियों के अनुसार भर्ती के लिए रात एक बजे से ही युवाओं की मैदान में लाइन लगनी शुरू हो गई थी। बताया कि पहले प्रमाण पत्रों की जांच होगी, इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जिसके तहत प्री हाइट टेस्ट अौर दौड़ होगी। यह भर्ती 31 अगस्त तक चलेगी।

भर्ती के लिए प्रशासन ने संस्थानों का युवाओं के लिए अधिग्रहण किया गया है, वहां भोजन की व्यवस्था भी उचित दरों पर की गई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि नगर में कोई भी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक दैनिक प्रयोग की सामग्री को अधिक दामों पर बेचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इस दिन इन तहसीलों के युवाओं के लिए होगी भर्ती
  • 20 अगस्त 2022 को अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी (ट्रेडमैन पद के लिए) भाग लेंगे।
  • 21 अगस्त को अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के युवा (तकनीकी एंड क्लर्क/ एसकेटी के लिए) भाग लेंगे।
  • 22 अगस्त को बागेश्वर जनपद की सभी तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए) भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे।
  • 23 अगस्त को नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंग व लालकुआं तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए) शामिल होंगे।
  • 24 अगस्त को नैनीताल जिले की धारी, कोश्याकुटौली, बेतालघाट व नैनीताल तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए) शामिल होंगे।
  • 25 अगस्त को अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट, भिकियासैंण, चौखुटिया, सल्ट तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए) भर्ती रैली में शिरकत करेंगे।
  • 26 अगस्त को अल्मोड़ा जिले की रानीखेत, लमगड़ा व अल्मोड़ा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए) भर्ती रैल में शामिल होंगे।
  • 27 अगस्त को अल्मोड़ा जिले की जैंती, सोमेश्वर, स्यालदे व भनोली तहसीलों क युवा (सैनिक जीडी के लिए) शिरकत करेंगे।
  • 28 अगस्त का दिन रिजर्व रखा गया है।
  • 29 अगस्त को उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर, काशीपुर, जसपुर व किच्छा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए) शामिल होंगे।
  • 30 अगस्त को उधमसिंह नगर जिले की गदरपुर, सितारंगंज व खटीमा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए) भाग लेंगे।
  • 31 अगस्त का दिन रिजर्व रखा गया है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।