नयी दिल्ली। विमान ईंधन की कीमतों में आज से सात फीसदी तक का इजाफा किया गया है जिससे हवाई किराया बढ़ सकता है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ०1 मई से विमाई ईंधन की कीमत 61,69०.28 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है। अप्रैल में यह 57,8०5.28 रुपये प्रति किलोलीटर था। इस प्रकार इसकी कीमत 3,885 रुपये 6.72 प्रतिशत बढ़ी है।
इसी तरह मुंबई में विमान ईंधन 3912.75 रुपये यानी सात प्रतिशत महंगा हुआ है और शनिवार से इसकी कीमत 59,822.9० रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। अप्रैल में वहां इसकी कीमत 55,91०.15 रुपये प्रति किलोलीटर थी।
कोलकाता में यह 6.3० फीसदी और चेन्नई में 6.84 फीसदी महंगा हुआ है। इसकी कीमत कोलकाता में अब 66,245.74 रुपये और चेन्नई में 63,०95.36 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है।
विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा हर महीने की जाती है।
बढ़ सकता है हवाई किराया, ये है वजह
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











