आम आदमी पार्टी छोड़ BJP में शामिल हुए अजय कोठियाल, CM धामी नें दिलाई सदस्यता

423
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, देहरादून। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में शामिल हो गए हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।

कर्नल  अजय कोठियाल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से सीएम चेहरा थे, मगर चुनाव में उन्हें और पार्टी दोनों को करारी  हार मिली थी। विधानसभा चुनाव मे करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश की अपनी पुरानी टीम भंग कर दी थी और बीते कुछ समय  पहले ही नई टीम का एलान किया था, इसमें पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा रहे अजय कोठियाल को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया था, जिसके बाद अजय कोठियाल नें आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था।