अल्मोड़ा हादसा- एसटीएच एयर लिफ्ट किए गए तीन घायल, घायलों से मिलेंगे सीएम धामी

30
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे के बाद सीएम धामी ने दिल्ली के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। वह तीन बजकर 20 मिनट पर रामनगर पहुंचेंगे। जहां वह घायलों के अलावा मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन बजे पंतनगर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से रामनगर जाएंगे। जहां वह‌ अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलेंगे। इसके अलावा वह मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात कर ढांढस बंधाएंगे।

वहीं मार्चुला बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का उपचार रामनगर चिकित्सालय में किया जा रहा है। एम्स ऋषिकेश से एयर एम्बुलेंस से चिकित्सकों की टीम रामनगर पंहुच गई है। घायलों के बेहतर उपचार देने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत रामनगर अस्पताल मे पहुंच कर मॉनिटरिंग रहे हैं।