अल्मोड़ा : पर्यटक स्थल डीनापानी से लगे मटेना गांव में युवक ने पत्नी की निर्ममता से पिटाई कर हत्या कर दी। वारदात को दुर्घटना दर्शाने के मकसद से उसे रसोईघर में जला डाला। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चार माह की बेटी को बाल कल्याण केंद्र के सुपुर्द किया गया है।
सनसनीखेज मामला जिला मुख्यालय से करीब 14 किमी दूर हवालबाग ब्लाक के मटेना गांव का है। कृष्णा उर्फ किशन लाल दिल्ली की एक कंपनी में टैक्सी ड्राइवर था। पिछले साल कोरोना लॉकडाउन से वह बेरोजगार हो गया। गांव वापस लौट कर वह मजदूरी करने लगा था। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात उसने दोस्तों के साथ शराब पी। घर जाते वक्त उसका एक युवक से विवाद हो गया। माहौल बिगडऩे के डर से 27 वर्षीय पत्नी शोभा देवी उसे समझाने पहुंची। तैश में आकर उसने शोभा से ही झगडऩा शुरू कर दिया। जब शोभा ने जोर देकर उसे घर चलने को कहा तो आपा खोए कृष्णा ने उस पर हमलावर हो गया। ग्रामीणों के अनुसार निर्ममता से शोभा के बाल पकड़ कर सिर दीवार पर पटकना शुरू कर दिया। वह बेहोश होकर नीचे गिरी तो जमीन पर भी सिर पटका गया। इससे शोभा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पर मंगलवार को एसएसआइ अंबीराम मौके पर पहुंचे। पूछताछ में आरोपित टूट गया। दीवार व जमीन पर बिखरे खून ने सारा राज खोल दिया। मृतका के पिता किशन राम निवासी बमनस्वाल की तहरीर पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसएसपी पंकज भट्टï ने कहा कि पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करने वाले कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह शराब के नशे में था। दोनों की यह दूसरी शादी थी। चार माह की बच्ची को बाल कल्याण केंद्र के सुपुर्द कर दिया गया है।
1
/
340
उत्तराखंड: इस जिले में मिली अनोखी सुरंग, अंदर लोगों को दिखा किला और हैरान करने वाला दृश्य!
देवभूमि उत्तराखंड शर्मसार, बच्ची को मां- बाप ने पॉलीथिन में डालकर झाड़ियों में फेंका, फिर! VIDEO
हल्द्वानी पुलिस की हिरासत से ऐसे भागा कैदी, SSP ने पुलिसकर्मी उठाया बड़ा कदम! देखें कैसे भागा आरोपी!
उत्तराखंड की जनता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उठाया बड़ा कदम!
उत्तराखंड: उत्तरायणी मेले में घिनौनी हरकत, लोगों को थूक लगाकर खिलाई जा रही थी रोटियां! video viral..
हल्द्वानी: शादी का मंडप हो रहा था तैयार, लेकिन दूल्हा बनने से ठीक पहले युवक की मौत!देखें मामला..
1
/
340