Almora : डोली उठने से पहले उठ गई बेटी की अर्थी, शादी के लिए पहाड़ आए परिवार की कार खाई में गिरी। पिता की भी मौत

386
खबर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा : बेटी की शादी के लिए पैतृक गांव जा रहे प्रवासी परिवार की कार रामनगर बदरीनाथ हाईवे पर खाई में जा गिरी। जिसमें पिता पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य परिजन घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक बेटी की शादी 27 अप्रैल को होनी थी, इसी सिलसिले में परिवार पैतृक गांव आ रहा था। डोली उठने से पहले ही बेटी की अर्थी उठ गई।
बीके सिंह ब्लाक के मीणा भजन गांव के निवासी कमल रावत दिल्ली में रहते हैं उनकी बेटी किरण (21) का 27 अप्रैल को विवाह होना था। शादी के लिए वह अपने परिजनों संग कार से पैतृक गांव आ रहे थे। मंगलवार सुबह चौडीघट्टी के पास हरड़ के मोड़ पर नियंत्रण खो बैठने से कार सीधे खाई में जा गिरी। सुबह टहलने निकले क्षेत्र के भूपेंद्र सिंह मेहरा, कैलाश जमनाल आदि कई लोगों ने कार को खाई में गिरा देखा तो इन लोगों ने बमुश्किल खाई से निकाला। जिसमें पिता कमल सिंह और उनकी बेटी किरण दम तोड़ चुकी थी। थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीस अहमद ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को हल्द्वानी भिजवाया। जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।