बरेली। बरेली में कोरोना मरीज एक और बढ़ गया। इसके बाद मरीजों की संख्या चार हो गई है। रविवार शाम को निजी लैब की जांच रिपोर्ट में फरीदपुर की गर्भवती महिला कोविड 19 पॉजिटिव निकली है। रामपुर गार्डन स्थित निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था जहां उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया। रिपोर्ट आने के बाद इलाज करने वाले डाक्टर और स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया गया है।
महिला का सैम्पल गुड़गांव स्थित लैब में भेजा गया था। बरेली जिले के कोविड 19 मामलों के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. रंजन गौतम के मुताबिक, क्योंकिं जांच प्राइवेट लैब से हुई है। इसलिए सूचना नहीं मिली थी। जानकारी में आते ही हास्पिटल को सेनेटाइज करने के साथ ही स्टाफ को क्वारंटीन किया जाएगा।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











