उत्तराखंड टीईटी के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, इस दिन होगी परीक्षा, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड

283
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रामनगर। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी- Uttarakhand TET ) की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया की लास्ट डेट भी बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। अब यूटीईटी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 अगस्त 2022 तक है।

विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के ने कहा कि आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दी गई है। इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जुलाई 2022 थी। इस डेट को बढ़ाकर 4 अगस्त कर दिया गया है. आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त तय की गई है। वहीं यूटीईटी इस साल यह परीक्षा 30 सितंबर को कराई जाएगी।

एग्जाम (Uttarakhand TET) के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। क्योंकि परीक्षा सिंतबर में है तो एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ पहले दिन जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण भी जल्द कर लिया जाएगा। पहली बार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। हर साल हजारों अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा में शामिल होते हैं। उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा, यूटीईटी परीक्षा की तारीख 30 सितंबर भी घोषित कर दी है। परीक्षा के लिए अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।