आशा पारेख को मिलेगा इस बार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, इसी महीने दिया जाएगा फिल्म जगत का सबसे बड़ा सम्मान

366
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को इस बार फिल्म जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को पुस्कार का एलान किया। आशा पारेख को 30 सितंबर को यह पुरस्कार दिया जाएगा। उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री भी मिल चुका है। आशा ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता है।

ऐसा रहा फिल्मी करियर

आशा पारेख ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में बेबी आशा पारेख नाम से की थी। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक बिमल रॉय ने उन्हें स्टेज समारोह में नृत्य करते देखा और उन्हें दस साल की उम्र में 1952 में फिल्म मां में लिया और दो साल बाद 1954 में फिर उन्हें बाप बेटी में मौका दिया। सोलह साल की उम्र में उन्होंने फिर से अभिनय करने की कोशिश की और एक नायिका के रूप में अपनी शुरुआत की।

ये हैं आशा की मशहूर फिल्में

दिल देके देखो, जब प्यार किसी से होता है, फिर वही दिल लाया हूं, तीसरी मंज़िल, बहारों के सपने, प्यार का मौसम, कारवां, दो बदन, चिराग, मैं तुलसी तेरे आंगन की, पगला कहीं का, कटी पतंग।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।