विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित, कुक भी निकली पॉजिटिव। 23 से सदन संचालन पर सवाल

189
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

कोरोना का संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हिर्देश के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी संक्रमित हो गए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल पिछले कई दिनों से सक्रिय थे। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। अब सवाल उठ रहा है कि 23 सितंबर से शुरू हो रहा सदन की कार्रवाई कैसे शुरू हो पाएगी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का भी शामिल होना मुश्किल होगा। विधानसभा अध्यक्ष के अलावा उनका स्टाफ भी संक्रमित निकला है।