Bad news : नहीं रहे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल के नट्टू काका, ऐसे हो गया उनका निधन। जानिए यह रही वजह

596
खबर शेयर करें -

 

नई दिल्ली : प्रसिद्ध टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का आज निधन हो गया। उनका निधन कैंसर से बताया जा रहा है। इधर, उनके निधन की खबर से हजारों प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है। नट्टू काका बहुत अच्छे कलाकार थे, उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में भी शानदार किरदार अदा किया था।
प्रसिद्ध टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में घनश्याम नायक ने अपने किरदार से लाखों प्रशंसकों के दिलोदिमाग में अलग छाप छोड़ी। उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी। एक सुलझे हुए कलाकार थे। उनके निधन की सूचना प्रशंसकों को असित मोदी की ट्विटर से मिली। एकाएक सभी को झटका लग गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनको कैंसर की बीमारी थी, उनके गले में पहले कई गांठ निकली थी। उपचार के बाद वह स्वस्थ हो गए थे, मगर कुछ समय से तो फिर अस्वस्थ थे और उनका उपचार चल रहा था। इसी वजह से उनकी मौत बताई जा रही है।