इन दो बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, लोन लेना और इस पर लगने वाला चार्ज कर दिया महंगा

430
# banning the withdrawal entire amount
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। महंगाई से परेशान लोगों को आज एक और झटका लगा है। यह झटका बैंक आफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और अाईसीआईसीआई बैंक ने दिया है। सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी- Bank Of Baroda) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। दरअसल, बैंक (Bank Of Baroda) से लोन लेना मंगलवार से महंगा हो जाएगा। बैंक की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया गया है कि उसने (Bank Of Baroda) ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है। दरों में यह वृद्धि 12 अप्रैल 2022 से लागू कर दी जाएगी।

बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उसने फंड की सीमांत लागत आधारित उधारी दरों (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके तहत एक साल की अवधि के लिए एमएलसीआर बढ़कर 7.35 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। इसी तरह एक रात की अवधि, एक महीने, तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 6.50 फीसदी, 6.95 फीसदी, 7.10 फीसदी और 7.20 फीसदी कर दिया गया है। यहां बता दें कि बैंक के एक साल के एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन महंगे हो सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक वसूलेगा सर्विस चार्ज

वहीं, आईसीआईसीआई बैंक ने पे लेटर (ICICI PayLater) इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अब सर्विस चार्ज देना होगा। यह सर्विस चार्ज अप्रैल 2022 के स्टेटमेंट से लागू होगा। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, आईसीआईसीआई पे लेटर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये से अधिक के मंथली खर्च पर सर्विस चार्ज चुकाना होगा। 1001 रुपये से 3000 रुपये तक खर्च करने पर 100 रुपये (टैक्स के अलावा) का सर्विस चार्ज चुकाना होगा। 3001 रुपये से 6000 रुपये तक खर्च करने पर टैक्स के अलावा 200 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना होगा। इसी तरह 6001 रुपये से 9000 रुपये तक खर्च करने पर टैक्स के अतिरिक्त 300 रुपये (टैक्स के अलावा) का सर्विस चार्ज चुकाना होगा। इस प्रकार हर 3000 रुपये खर्च करने पर 100 रुपये का सर्विस चार्ज जुड़ता चला जाएगा. राहत की बात है कि 1000 रुपये तक खर्च करने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं देना होगा।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।