न्यूज जंक्शन 24, बरेली। जिले के आंवला क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक को झोलाछाप से फुंसी का इलाज कराना महंगा पड़ गया। झोलाछाप की दवा खाने के बाद उसके गुप्तांग में इंफेक्शन हो गया। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका प्राइवेट पार्ट काटना पड़ गया। अब युवक की जान को भी खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल परिजनों ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ सीएमओ कार्यालय में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। सीएमओ ने जांच के निर्देश दिए हैं।
आंवला के मंशारामपुर निवासी शिव शंकर ने बताया कि उनके छोटे भाई डालचंद की जांघ में कुछ दिन पहले फुंसी निकल आई थी। डालचंद्र ने खेलम में स्थित मोहम्मद सईद नामक झोलाछाप से दवा ले ली। दवा खाने के बाद रात में ही उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद अगले दिन ही उन्हें बरेली के रामपुर गार्डन स्थित एक निजी अस्पताल में दिखाया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में संक्रमण हो गया है। इस कारण उसकी जान को भी खतरा बना हुआ है। परिजनों से सहमति मिलने के बाद डॉक्टर ने उसकी जान बचाने के लिए प्राइवेट पार्ट को अलग किया। साथ ही जांघ का भी काफी मांस काटना पड़ा। अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शिव शंकर ने मोहम्मद सईद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।