बरेली–पति करा रहा था अपनी बूढ़ी मां का इलाज, इससे नाराज होकर पत्नी ने कर ली आत्महत्या

780
खबर शेयर करें -

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला ने इसलिए आत्महत्या कर ली कि उसका पति अपनी बूढ़ी मां का इलाज करा रहा था। इसको लेकर दंपत्ति में आये दिन झगड़े होते थे।

मृतका की बूढ़ी सास, जिसका पति करा रहा था इलाज।

मामला थाना क्षेत्र के झील गौटिया अभयपुर कैम्प का है। बुधवार सुबह करीब नौ बजे एक 25 बर्षीय महिला ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक महिला का पति राजकुमार अपनी बीमार मां का इलाज करा रहा था। इसी बात को लेकर पति पत्नी में आये दिन क्लेश रहता था और महिला राजबती ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।