न्यूज जंक्शन 24, बरेली। जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पीलीभीत हाईवे पर रविवार सुबह अनियंत्रित भूंसे से भरा ट्रक सड़क किनारे साइकिल पर फल बेच रहे दुकानदारों पर पलट गया। दबने से दोनों की मौत हो गई। हादसे में कई राहगीर भी घायल हो गए। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जैसे तैसे पलटे ट्रक को लोगों ने उठाया लेकिन तब तक दोनों लोगों की सांस थम चुकी थी। दुर्घटना हाफिजगंज क्षेत्र में राजघाट पुल के पास हुई। हादसे में लभेडा निवासी यासीन पुत्र नत्थू बक्श और रिछोला किफायतुल्ला निवासी वहीद की मौत हुई है।

Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











