न्यूज जंक्शन 24, बरेली। टाटा कंपनी के नाम से बिक रहे नकली नमक की बिक्री के खिलाफ कंपनी के अधिकारी ने शहर में कई दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान 65 बोरा नकली नमक कीमत करीब एक लाख रुपये का माल जब्त किया। अधिकारी ने पांच दुकानदारों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
टाटा कंपनी के ऑपरेशन मेनेजर देवेंद्र प्रताप सिंह और इंवेस्टीकेटर पीयूष श्रीवास्तव चार दिन पहले शहर पहुंचे और बाजारों में नकली टाटा नमक की खोजबीन की। इस दौरान टाटा नमक के नाम का इस्तेमाल कर नकली नमक बेचने वाले दुकानदारों को पकड़ा। श्यामगंज के शहदाना स्थित दुकान शाहिद (हरि पटवा) संचालक शाहिद से 50 किग्रा का 5 बोरा नमक और 16 पैकेट का 1 खुला बोरा नकली टाटा नमक जब्त किया। मॉडल टाउन स्थित दुकान दीवान चंद्र सूरज प्रकाश (संचालक निश्चय वादवा) से 50 किग्रा के 45 बोरे और 50 पैकेट का 1 खुला बोरा जब्त किया। साथ ही श्यामगंज स्थित दीनानाथ सॉल्ट के संचालक दीनानाथ की दुकान से 50 किग्रा के 14 बोरे व 50 पीस का एक खुला बोरा नकली टाटा नमक बरामद किया। वहीं श्यामगंज स्थित हरिश्चंद्र सॉल्ट के संचालक हरिश्चंद्र की दुकान से 50 किग्रा का 1 बोरा व 40 पैकेट का 1 बोरा, गंगापुर स्थित दिलीप सॉल्ट के संचालक दिलीप खेमलानी की दुकान से 50 किग्रा का 35 पीस के साथ 1 खुला बोरा नकली नमक जब्त किया है।
Bareilly news- टाटा के नाम से दुकानों पर बिकता मिला नकली नमक, कंपनी के अधिकारियों ने ऐसे पकड़ा खेल
Sorry, there was a YouTube error.