बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के भाजपा विधायक नहीं रहे, कोरोना से नोएडा में निधन

239
खबर शेयर करें -

बरेली। नवाबगंज विधायक केसर सिंह की कोरोना के संक्रमण के चलते मौत हो गई। नोयडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार को अंतिम सांस ली। सूचना के बाद समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गईं। जनता में केसर सिंह लोकप्रिय विधायक थे। बता दें कि विगत दिनों केसर ने बेड न मिलने को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा था।