दीपावली से पहले इस जिले के एसएसपी जनता को देंगे मोबाइल की सौगात, जानिए वजह

180
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

मोबाइल खोने वालों के लिये खुशखबरी है। दीपावली से पहले एसएसपी लोगों को उनका खोया मोबाइल वापस कर तोहफा देंगे। पिछले दिनों जिन लोगों के मोबाइल गिर गये थे या चोरी हो गये थे। ऐसे 100 से ज्यादा मोबाइल सर्विलांस के जरिए बरेली पुलिस ने खोज निकाले हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिनके मोबाइल हैं। उनकी आईडी से पहचान कर उन्हें सूचना भेजी जा रही है।

शहर में झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने वाले लड़कों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आये दिन शहर के किसी न किसी इलाके से मोबाइल की लूट होती है। इसके अलावा आपाधापी में मोबाइल गिर रहे हैं। मोबाइल कार्यस्थल या मार्केट में छूट जा रहे हैं। जिसकी वजह से प्रतिदिन दो से तीन मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज की जा रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने लापता हो रहे मोबाइलों की शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने सभी मोबाइल सर्विलांस पर लगावाये। इसके बाद कई मोबाइल बरामद कर लिये गये हैं। उनकी आईडी और मोबाइल के मालिक से संपर्क साधा गया है। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही सभी को मोबाइल दिलाये जायेंगे। सभी मोबाइल आईईएमआई नंबर से चेक कराये जाये जा रहे हैं।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 100 से ज्यादा मोबाइल बरामद किये गये हैं। जिन लोगों के मोबाइल खो गये थे। पुलिस ने उन्हें ढूंढ लिया है। आईडी का सत्यापन कर ऐसे लोगों को मोबाइल वापस कराये जायेंगे।