उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरा वाहन, 14 बारातियों की मौत

442
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, हल्द्वानी। कुमाऊं के चंपावत जनपद में बड़ा सड़क हादसा (accident with wedding processions) सामने आया है। जहां बीते देर रात एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी बाराती हैं। मृतकों में चार महिलाएं और पांच साल की एक बच्ची भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ये हादसा सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ।

वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। रात 3 बजकर 20 मिनट के आसपास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई (accident with wedding processions)। मृतकों में अधिकांश लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं।

सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। सभी 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना (accident with wedding processions) में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इनमें से चालक की हालत ज्यादा गंभीर है। घायलों में प्रकाश राम (28) पुत्र हरीश राम, निवासी साल विकास खंड पाटी एवं त्रिलोक राम (42) पुत्र टीका राम, निवासी डाडा ककनई शामिल हैं। प्रकाश राम वाहन का चालक है और मालिक भी वही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटनास्थल पर ही होगा पोस्टमार्टम

हादसे (accident with wedding processions) में मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम घटनास्थल पर ही किया जाएगा। इसके लिए टनकपुर से चिकित्सकों की टीम मौके पर ही रवाना हो गई है। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के पैनल में टनकपुर संयुक्त अस्पताल के डा. आफताब आलम, डा. हेमंत शर्मा व फार्मासिस्ट अनिल गड़कोटी शामिल हैं।

ओवरलोडिंग के कारण हुआ हादसा

माना यह जा रहा है कि मैक्स में क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना हुई है।वाहन में 16 लोग सवार थे, जबकि मैक्स वाहन में 10 लोग ही बैठ सकते हैं। इसीलिए माना जा रहा है कि क्षमता से अधिक लोगों को गाड़ी में बैठाने के कारण रात के अंधेरे में चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रह गया और वाहन खाई में जा गिरी।

इन शवों की हुई शिनाख्त
  • लक्ष्मण सिंह (61) पुत्र ध्यान सिंह, निवासी ककनई
  • केदार सिंह (62) पुत्र दान सिंह, निवासी ककनई
  • ईश्वर सिंह (40) पुत्र फतेह सिंह, निवासी ककनई
  • उमेद सिंह (48) पुत्र गणेश सिंह, निवासी ककनई
  • हयात सिंह (37) पुत्र दिवान सिंह, निवासी ककनई
  • पुष्पा देवी (50) पत्नी शेर सिंह, निवासी ककनई
  • पूजा देवी (55) पत्नी नारायण सिंह, निवासी हल्द्वानी
  • भगवती देवी (45) पत्नी होशियार सिंह, निवासी हल्द्वानी
  • बसंती देवी (35), निवासी चम्पावत
  • श्याम लाल (50) पुत्र दनी राम, निवासी डांडा
  • विजय लाल (48) पुत्र ईश्वरी राम, निवासी डांडा
  • हरीश सिंह (15) पुत्र उमेद सिंह, निवासी डांडा
  • बसंती देवी (05), निवासी चम्पावत

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।