Uttrakhand Big News : उच्च शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा, सितंबर से खुलेंगे सभी डिग्री कॉलेज, लेकिन अभी करना होगा ऐसा

374
खबर शेयर करें -

देहरादून। कोरोना के कारण राज्य में बंद चल रहे सभी डिग्री कॉलेजों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने आज बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में एक सितंबर से सभी डिग्री कॉलेज खुलेंगे, लेकिन पठन पाठन का काम एक अक्टूबर से प्रारंभ होगा। रावत ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार को यूजीसी की गाइडलाइन मिल गई है। इसके मुताबिक आगे कदम उठाए जाएंगे।

अभी आॅनलाइन चल रहीं कलासेज

प्रदेश में सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय व डिग्री कालेज तो 21 जून से ही खुल गए थे, मगर अभी केवल प्राध्यापकों को ही बुलाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का नुकसान न उठाना पड़े, इसके लिए अभी आनलाइन पढ़ाई ही चल रही है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।