बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री योगी के दफ़्तर तक पहुंचा कोरोना, खुद को आइसोलेट करते हुए ट्विटर पर दिया यह अलर्ट

177
खबर शेयर करें -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस बार कोरोना की रफ्तार काफी तेज दिख रही है। यहां तक की अब यह खतरा मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। सीएम कार्यालय के कई अफसरों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। यह सभी अफसर मुख्यमंत्री के संपर्क में थे। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने कोरोना को लेकर प्रदेशवासियों से सतर्क रहने और कोविड-19 के नियमों का पूरी इमानदारी और जागरूकता के साथ पालन करने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना की तेज रफ्तार ने इस बार सरकार को चिंता में डाल दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरू से ही अलर्ट हैं और समय-समय पर अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही नियमों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अफसर कोरोना संक्रमित हो गए। इनमें एसीएस एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक और अमित सिंह संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी देते हुए बताया कोरोना को रोकने के लिए होने वाली मीटिंग व अन्य कार्यों के चलते यह सभी अफसर उनके संपर्क में थे। लिहाजा इनके संक्रमित होने के कारण वह खुद को आइसोलेट कर रहे हैं। वह वर्चुअल मीटिंग के जरिए सरकारी कामकाज निपटाएंगे। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील भी की कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 के तहत बताए जा रहे नियमों का पूरी ईमानदारी और जागरूकता के साथ पालन करें। यही जागरूकता इस बीमारी से बचा सकती है। उन्होंने इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई ना बरतने की अपील की है। उन्होंने अफसरों को भी निर्देश दिया है मास्क सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं।