देहरादून। आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा था। त्रिवेंद्र के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपा। इस तरह उत्तराखंड में वह अब तक के मुख्यमंत्रियों में सबसे कम कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री सावित हुए हैं।
मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक , बिशन सिंह चुफाल समेत कई भाजपा नेता मंत्री व विधायक मौजूद रहे ।
आपको बता दें इस्तीफा देने के बाद अब कल विधानमंडल दल की बैठक दोपहर 3:00 बजे होगी पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर विधायकों के साथ बातचीत करेंगे। तोमर किसका नाम लेकर उत्तराखंड पहुंचेंगे, इसको लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है।
इनके नाम चर्चा में
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे नाम कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का है, दूसरे नंबर पर धन सिंह रावत को माना जा रहा है। इसके अलावा सांसदों में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राजसभा सदस्य अनिल बलूनी और नैनीताल सांसद अजय भट्ट नाम भी तैर रहा है।