काशीपुर में पकड़ा बिजली चोरी का बड़ा खेल, यह लोग मिले शामिल

249
खबर शेयर करें -

 

काशीपुर : शहर में बिजली चोरी का लंबे समय से चल रहा खेल विभाग ने पकड़ा है। इसमें एक महिला भी शामिल है। विभाग ने कोतवाली में इन शातिर दिमाग 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली पुलिस को एसडीओ शैलेन्द्र कुमार सैनी ने सौंपी तहरीर में कहा है कि टीम ने रंगे हाथों बिजली चोरी पकड़ी है। जो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं उनमें पूनम अरोड़ा, गुटुबख़्स सिंह, राजेन्द्र शर्मा, राजकुमार जग्गा, मोहनलाल, सतपाल, प्रीतम सिंह, अशोक कुमार, चरनजीत सिंह और राम सिंह शामिल हैं। सोमवार देर शाम टीम ने बिजली चोरी पकड़ी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।