न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली/देहरादून/लखनऊ। महंगाई से परेशान लोगों को दिवाली पर बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate) में एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कमी का एलान किया है। पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है।
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राज्य सरकारों ने इसमें और राहत देते हुए इस पर लगने वाले टैक्स वैट को कम कर दिया है। यूपी, उत्तराखंड सहित सभी प्रदेशाें की सरकार ने वैट में कमी का एलान करने करके आम आदमी को राहत दी है। घटे हुए रेट पर पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate) 4 नवंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे।
यूपी में 12 रुपये तक घटे दाम
केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के एलान के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट घटा दिया है। यूपी सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 5 रुपये वैट घटाए हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य में पेट्रोल आैर डीजल दोनों के ही दाम (Petrol Diesel Rate) में 12-12 रुपये प्रति लीटर घट गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह बात कही गई है।
उत्तराखंड ने 2 रुपये घटाए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेट्रोल पर राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले वैट में दो रुपये प्रति लीटर घटाने का एलान किया है। इस निर्णय के बाद से राज्य में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Diesel Rate) में 7 रुपये कम हो गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। पेट्रोल पर राज्य में 25 प्रतिशत वैट लागू है। अब दो रुपये घटने के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से कम हो जाएंगी। वित्त सचिव अमित नेगी ने कहा कि पेट्रोल में वैट कम करने को नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है।
अन्य राज्यों का हाल
गुजरात में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्य में पेट्रोल और डीजल पर सात रुपये (Petrol Diesel Rate) प्रति लीटर घटाने का एलान किया गया है। वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने भी सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले वैट में सात रुपये प्रति लीटर घटाने का एलान किया है। बिहार में नीतीश सरकार ने पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये की राहत दी है। यहां अब जनता को पेट्रोल 6.30 और डीजल 11.90 रुपये सस्ता मिलेगा। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने तुरंत प्रभाव से पेट्रोल-डीजल पर वैट 7 रुपये घटाने का एलान किया है। त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट 7 रुपये घटाने का एलान किया। वहीं, भाजपा शासित कर्नाटक और गोवा सरकार ने भी अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) 7 रुपये प्रति लीटर घटाने की घोषणा की है। हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने वैट अभी नहीं घटाए हैं, मगर हिमाचल सरकार ने कहा है कि जल्द ही राज्य में भी वैट घटाकर जनता को राहत दी जाएगी।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।