Big news : उत्तराखंड में यह होंगी सीएस, पहली बार होगा ऐसा

271
खबर शेयर करें -

 

News junction 24.com

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। उनके स्थान पर अब सरकार एक वरिष्ठ महिला आइएएस को मुख्य सचिव बनाने जा रही है।

1988 बैच की आइएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी होंगी राज्य की नई मुख्य सचिव। मुख्य सचिव डा एसएस संधु का कार्यकाल बुधवार 31 जनवरी को पूरा हो रहा है। राधा रतूड़ी राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी।