काशीपुर। उत्तराखंड में चुनाव को लेकर अभी करीब साल भर का समय है, मगर इसे लेकर बिसात अभी से बिछने लगी है। ऐसे में प्रदेश सरकार चुनाव से पहले बड़ा दांव चलते हुए प्रदेश में एक नया जिला बना सकती है। गुरुवार को काशीपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर सकती है।
चुफाल ने कहा कि राज्य का गठन इसी मकसद से हुआ है कि राज्य में छोटी-छोटी प्रशासनिक इकाइयां होनी चाहिए, ताकि जनता की आवाज सीधे सरकार तक पहुंच सके। पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
Sorry, there was a YouTube error.