न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।
नगर निगम के भाजपा पार्षद प्रकाश धामी की सुबह कार सवार लोगों ने घर से बाहर बुलाकर हत्या कर दी। घटना ने पूरे कुमाऊं में सनसनी फैला दी। शाम को उनकी पत्नी की हालत खराब हो गई। उनको अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात बेटी का जन्म हुआ है।
सोमवार की सुबह पौने नौ बजे पार्षद प्रकाश धामी की हत्या उस समय कर दी थी जब वह घर पर थे। कार सवार लोगों ने उनको काम कराने का हवाला देकर घर से बाहर बुलाया और फिर गोलियों से भून दिया गया। धामी की पत्नी गर्भवती थी। सोमवार शाम ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी। परिजन चिंतित हो गए। तत्काल ले जाकर अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के देर रात ऑपरेशन के बाद प्रकाश धामी की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











