हरिद्वार : कोरोना महामारी के बीच भी तमाम ऐसे असंवेदनशील लोग हैैं जो सिर्फ रौब के चलते अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की जान भी खतरे मेें डाल देते हैैं। ऐसा ही एक उदाहरण हरिद्वार में पुलिस को देखने के लिए मिला। सरकार ने यहां कोविड-कफ्र्यू लगा रखा है, लेकिन हरिद्वार पार्षद महोदय क्रिकेट टीम बनाकर बकायदा मैच खेल रहे थे। सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उस पर सत्ता का रौब गांठने लगे। मगर पुलिस भी हालात को देखते हुए दवाब में नहीं आई और उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद नेताजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। साथ ही टीम के अन्य लोगों को ट्रेस करने में जुट गई है।
जिले के कनखल थाने की पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि जमालपुर कलां में एक मैदान में दो टीमें क्रिकेट मैच खेल रही हैैं। पुलिस की टीम तत्काल मैच रोकने के लिए पहुंच गई। पुलिस टीम में एसएसआइ राजेंद्र रावत, जगजीतपुर चौकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी थे। पुलिस टीम को देखकर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने दौड़ लगा दी। हरिद्वार की निर्मला छावनी से भाजपा पार्षद विकास कुमार पुलिस के पास पहुंचे और परिचय देते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ गए और राजनीतिक रौब दिखाने लगे। पुलिस इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देते हुए कोरोना कफ्र्यू के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर दिया। बाकी फरार खिलाडिय़ों के नाम आदि पुलिस तलाशने में जुटी है।