उत्तराखंड में खून-खराबा, रंजिश में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

9
खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। गढ़वाल मंडल के हरिद्वार जनपद के रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ी शिकोहपुर गांव में दो पक्षों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में एक भाजपा कार्यकर्ता शमीम की हत्या कर दी गई, जबकि उसका भतीजा नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल नफीस को प्राथमिक उपचार के बाद महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून रेफर किया गया है।

मृतक शमीम के भाई नदीम ने बताया कि मंगलवार को गांव के पूर्व प्रधान के बेटों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में उन्होंने मंडावर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बुधवार सुबह शमीम और उसका भतीजा नफीस, बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे, तभी पूर्व प्रधान के बेटों ने उन पर दोबारा हमला कर दिया। नदीम के अनुसार, नफीस के सिर पर फावड़े से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं शमीम को पीटकर धक्का दिया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद शमीम के परिजन शव को लेकर भगवानपुर थाना पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद रुड़की सिविल अस्पताल परिसर में भी उन्होंने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।