ब्लॉक प्रमुख ममता ने ग्राम शिमला पिस्तौर में विशाल भंडारे का आयोजन

206
खबर शेयर करें -

किच्छा: ब्लॉक प्रमुख ममता जल्हौत्रा के ग्राम शिमला पिस्तौर स्थित आवास पर बसंत पंचमी एवं गुरू सच्चिदानंद महाराज के अवतार दिवस पर विशाल भण्डारें का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे में शामिल होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर प्राप्त किया।इससे पूर्व कार्यक्रम मे आए भक्तों को संबोधित करते हुए संत विचार सेवानंद जी महाराज ने कहा कि ईश्वर भक्ति में ही मनुष्य का हित निहित है, सतगुरू के द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर ही ईश्वर प्राप्ति संभव है ।संसार में आये प्रत्येक जीव का कर्तव्य है कि वह अपनी वाणी एवं सतकर्म से सदैव दूसरों का भला ही करे और अपने जीवन को सतमार्ग की ओर लेकर चले।

वही यान प्रेमानंद जी, आलोक प्रेमानंद जी,अध्यात्म प्रेमानंद जी एवं श्याम प्रेमानंद जी ने श्रद्वालुओं को सम्बोधित करते हुए गुरू महाराज जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा के आवास पर पहुंचकर जल्हौत्रा परिवार ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया,इसके बाद भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष बंशीधर भगत भंडारे में सम्मिलित हुए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला , विधायक राजकुमार ठुकराल ,कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुष्करराज जैन,वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश परिहार ,वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी,दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हरबोला,मेयर रामपाल, नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,कमलेंद्र सेमवाल, मण्डल अध्यक्ष किच्छा विवेक राय ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बंटी खुराना,श्रीकान्त राठौर , नीरज टाकली , दीपा काडपाल , कुन्दन लाल खुराना , विनोद फुटेला , दिनेश भाटिया , अमृतपाल रथावा , मनीष बत्रा , राजू तरिका , सूरज छाबड़ा , कुंदन लाल , संजय छाबड़ा , गुडडु तिवारी , मोहित मक्कड़ , हरीश डाबर , विवेकदीप सिंह , इकबाल अहमद , गफ्फार खन . समरपाल सिंह , गुजन बाठला , शक्ति बाठला . दीपक जल्होत्रा , सुरेश जल्होत्रा राजीव जल्होत्रा , गुजन जल्होत्रा , सतीश जल्होत्रा ने भंडारे में शामिल होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।