तुंगनाथ डोली के मार्ग में अवरोध: उप वन क्षेत्राधिकारी पर कार्रवाई, लापरवाही का आरोप

9
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुंगनाथ डोली की यात्रा में उत्पन्न अवरोध को गंभीरता से लिया और रुद्रप्रयाग वन विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मामला गुरुवार का है, जब तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद बाबा तुंगनाथ की डोली मक्कू मठ पहुंची, लेकिन रास्ते में टेंटों के कारण डोली के मंदिर तक पहुंचने में पांच घंटे की देरी हो गई।

मुख्यमंत्री धामी ने इस घटना पर नाराजगी जताई और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। रुद्रप्रयाग वन विभाग को मामले की जांच का आदेश दिया गया। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मक्कू बैण्ड के पास स्थित पैदल मार्ग पर पारिस्थितिक पर्यटन के तहत 2023-24 में एक ‘ईको हट’ का निर्माण किया गया था, जिससे डोली की यात्रा में अवरोध उत्पन्न हुआ।

जब यह सूचना वन विभाग को मिली, तो वन क्षेत्राधिकारी, अगस्त्यमुनि ने तुरंत अपने कर्मचारियों को मौके पर भेजकर ईको हट को स्थानांतरित किया और रास्ते को साफ किया। इसके बाद, डोली की यात्रा फिर से शुरू हो सकी।

जांच रिपोर्ट के मुताबिक, उप वन क्षेत्राधिकारी कुंवर लाल ने मौके पर समय पर पहुंचने में देरी की और समस्या का समाधान करने में भी लापरवाही दिखाई। इस कारण उन्हें उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के तहत घोर लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया गया और रुद्रप्रयाग वन विभाग में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को लेकर सख्त रुख अपनाया और कहा कि ऐसे मामलों में पूरी तन्मयता से कार्यवाही की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी अव्यवस्थाओं की पुनरावृत्ति न हो।