कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियों में सियासी चोला बदलने का काम तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए एक और झटका देने जा रही है। चर्चा है कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती भी भाजपा दामन थाम सकते हैं। उनको शामिल कराने की तैयारी अंदर खाने तेज हो गई है। इंतजार है तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का, जिसमें मिथुन भगवा रंग धारण करेंगे। अगर ऐसा होता है तो बंगाल में भाजपा को एक बड़ा लोकप्रिय चेहरा मिल जाएगा।
बंगाल में भाजपा ने जिस तरह चुनावी तिथि घोषित होने से पूर्व से ही तृणमूल कांग्रेस की नींद उड़ा रखी है, अब चुनावी वक्त में एक और बड़ा झटका देने की तैयारी है। राजनीतिक सूत्रों का दावा है कि सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में भाजपा की विशाल रैली है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य व बॉलीबुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती को भाजपा में शामिल कराया जाएगा। इस बात को बल इसलिए भी मिल रहा है आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कुछ दिन पहले ही बंगाल दौरे पर थे और उनकी मुलाकात मिथुन चक्रवर्ती से हुई थी। तभी से कयासबाजी शुरू हो गई थी। अब इंतज़ार सात मार्च का हो रहा है।


Subscribe Our Channel











