उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां ग्लेशियर टूटने की सूचना है। इससे बीआरओ के कैंप को भी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट का असर भी महसूस हो रहा है।
वर्तमान में, बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिसके चलते कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, पुलिस भर्ती परीक्षा भी 6 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
चमोली में ग्लेशियर टूटने की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि यहां एवलांच की सूचना मिली है, लेकिन बर्फबारी के कारण अब तक घटनास्थल तक संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। जिसमें 50 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की सूचना है।
Sorry, there was a YouTube error.