जीजा-साले ने रचा अपहरण का नाटक, रातभर यहां रखी युवती।

344
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लालकुआं।

शनिवार की रात कोतवाली के पास घूमने के दौरान जिन कार सवार लोगों ने युवती का अपहरण किया था, वह जीजा साले निकले। युवती को पूरी रात काठगोदाम में रखा गया था।

रविवार देर शाम पूरे अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सोनू ने अपने जीजा कफील के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। कफील ने यहां से युवती को उठाकर काठगोदाम में अपने यहां पनाह दी थी। एसपी सिटी ने बताया कि सोनू खैरानी बिंदुखत्ता का निवासी है। सोनू और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जांच कर रही है।