न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद चुनाव (UP MLC election result) में बीजेपी ने फिर से जीत का परचम लहराया है। विधानसभा में बहुमत के साथ ही अब बीजेपी विधान परिषद में भी बहुमत हासिल कर चुकी है। प्रदेश में ऐसा 40 साल बाद हो रहा है, जब किसी दल को विधानसभा और विधान परिषद (UP MLC election result) दोनों ही जगह प्रचंड बहुमत मिला है। इससे पहले 1982 में कांग्रेस को दोनों ही सदनों में बहुमत मिला था।
9 अप्रैल को 36 सीटों में से 33 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। हालांकि पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में भाजपा हार गई है। वहां निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। समाजवादी पार्टी का पूरी तरह सफाया हो गया है। उसका खाता भी नहीं खुल सका।
विधान परिषद (UP MLC election result) की 36 सीटों पर चुनाव हुए थे। इनमें से 9 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी। वहीं अन्य 27 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान हुआ था। मंगलवार को हो रही मतगणना में 27 में से 24 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है। इस चुनाव में सपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। सपा के गढ़ आजमगढ़ में भी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है। यहां से बीजेपी से निष्कासित यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु ने निर्दलीय प्रत्याशी के तैर पर जीत दर्ज की है।
बीजेपी को ऊपरी सदन में बहुमत
33 सीटों पर जीत के साथ ही बीजेपी को ऊपरी सदन (UP MLC election result) में भी बहुमत मिल गया है। मौजूदा समय में 100 में से बीजेपी के पास 35 विधायक थे। 33 विधायकों की जीत के साथ ही यह संख्या 68 हो गई है, जो कि बहुमत के आंकड़े 51 से कहीं जयादा है। समाजवादी पार्टी के मौजूदा समय में 17 विधायक हैं। विधानसभा में बहुमत मिलने के बाद अब सरकार को किसी भी विधेयक को पास करवाने में आसानी होगी।
अब तक इनकी हुई जीत
- आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु
- गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल्र
- बस्ती से सुभाष यदुवंश
- सहारनपुर से वंदना वर्मा
- मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र भरद्वाज
- सीतापुर से बीजेपी के पवन सिंह चौहान
- अयोध्या से बीजेपी के हरिओम पांडेय
- वाराणसी सीट से जेल में बंद बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह
- आगरा-फिरोजाबाद सीट से बीजेपी के विजय शिवहरे
- गोरखपुर से बीजेपी के सीपी चंद
- बहराइच से बीजेपी की प्रज्ञा तिवारी
- जौनपुर से बीजेपी के बृजेश सिंह प्रिंशु
- रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह
- लखनऊ से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान
- बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह
- फतेहपुर-कानपुर से बीजेपी के अविनाश सिंह चौहान
- गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार
- सुल्तानपुर से बीजेपी के शैलेन्द्र सिंह
- बलिया से बीजेपी के रविशंकर सिंह
- फर्रुखाबाद से बीजेपी के प्रांशु दत्त द्विवेदी
- झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से बीजेपी के रमा निरंजन
- प्रयागराज-कौशाम्बी सीट से बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव
- पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से बीजेपी के सुधीर गुप्ता
- देवरिया से बीजेपी के डॉ. रतन पाल सिंह
- प्रतापगढ़ सीट से जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।