उत्तराखंड में साइबर और जालसाजी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोग ठगों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक बड़ा मामला देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र से सामने आया है। नथूवाला निवासी राजकुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि तीन आरोपियों ने तंत्र-मंत्र के नाम पर उसे फंसाकर लाखों रुपए हड़प लिए।
राजकुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात हसीन राणा नामक व्यक्ति से हुई। हसीन ने दोस्ती बढ़ाकर राजकुमार की लक्सर, हरिद्वार स्थित जमीन की जानकारी जुटा ली। इसके बाद हसीन अपने साथियों वाजिद और जावेद के साथ राजकुमार के घर पहुंचा और वाजिद को सिद्ध तांत्रिक बताया।
आरोप है कि वाजिद ने राजकुमार को बताया कि उनके घर के नीचे सोना और चांदी दबा है और खजाने के बारे में किसी को बताने पर परिवार को खतरा होगा। आरोपियों ने कमरे में चिराग जलाकर और कुछ चांदी के सिक्के दिखाकर राजकुमार को यकीन दिलाया कि जमीन के नीचे खजाना है। इसके बाद उन्होंने पूजा और तंत्र-मंत्र के नाम पर पैसे ऐठना शुरू किया।
आरोपियों ने दबाव बनाकर राजकुमार की लक्सर स्थित सात बीघा जमीन 24 लाख रुपए में बेचवा दी और पूरा पैसा हड़प लिया। उसके बाद नथूवाला की जमीन भी साजिश के तहत बेचकर 61 लाख रुपए नकद ऐठ लिए। जब खरीदार जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे, तब राजकुमार को ठगी का एहसास हुआ।
थाना रायपुर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि राजकुमार की शिकायत पर हसीन राणा, वाजिद और जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



Subscribe Our Channel











