जसपुर। उत्तराखंड में हाल ही में नए कैबिनेट मंत्री बने बिशन सिंह चुफाल को विरोध का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को जसपुर पहुंचने पर भारतीय किसान यूनियन ने मंत्री की कार पर अंडे फेंके और उन्हें काला झंडा दिखाया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को पेयजल मंत्री को काले झंडे दिखाने की आशंका थी। भीड़ से निकलकर तीन युवकों ने मंत्री की कार पर अंडे फेंके। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। माेबाइल फोन में बनी इस वीडियो की मदद से पुलिस ने तीन युवकों को धर दबोचा। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि जयवीर सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर, गुरुमन सिंह निवासी ग्राम कल्याणपुर और जगदीप सिंह सहोता निवासी ग्राम कलियों वाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











