न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। दिल्ली के एक क्रिकेटर से ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने क्रिकेटर से उत्तराखंड की रणजी टीम में सेलेक्शन कराने के नाम पर आठ लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में धीरज कुमार निवासी राजपुरी उत्तम नगर नई दिल्ली ने बताया कि वह क्रिकेटर है और खेलने के लिये अलग-अलग राज्यों में जाता रहता है। इसी दौरान दिल्ली में उसकी जान-पहचान अभिषेक गंगवार से हुई, वह भी क्रिकेट खेलने आया हुआ था। इसके बाद दूसरी बार उसकी मुलाकात अभिषेक गंगवार से किरतपुर, बिजनौर के मैदान पर वर्ष 2021 में हुई, तब अभिषेक गंगवार ने उससे कहा कि तुम कब तक ऐसे खेलते रहोगे। देहरादून आओ आठ लाख रुपये दो तो वह उत्तराखण्ड में रणजी टीम से खिलवाएगा। आरोपित ने कहा कि उसकी उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन में अच्छी जान पहचान है। इस पर उसने आठ लाख रुपये दे दिए, लेकिन उसने मैच नहीं खिलवाये और रुपये हड़प लिए।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।



Subscribe Our Channel











