न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भवाली के घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर भी जाएंगे और वह इस समय निकाली गई गोल्ज्यू संदेश यात्रा का समापन करेंगे।
इस समय कई जिलों से होते हुए गोल्ज्यू संदेश यात्रा निकाली जा रही है। गोल्ज्यू को न्याय का देवता माना जाता है। अल्मोड़ा के चितई गोलू देवता मंदिर अौर घोड़ाखाल का गोल्ज्यू मंदिर इनका प्रमुख मंदिर है। गोल्ज्यू संदेश यात्रा अपने पड़ावों से होते हुए घोड़ाखाल पहुंच गई है। शुक्रवार को इस यात्रा का समापन होगा। इसलिए इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी शामिल होने का कार्यक्रम बना है।
मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे हेलीकाप्टर से केदारनाथ से रवाना होकर 9:50 बजे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल मैदान पर उतरेंगे और वहां सेे प्रस्थान कर 10:10 बजे से 11 बजे तक गोल्ज्यू मंदिर घोड़ाखाल में गोल्ज्यू संदेश यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 11 बजे से 1:30 बजे तक उनका कार्यक्रम आरक्षित है। इसके बाद सीएम 1:45 बजे हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।