मुख्यमंत्री के निर्देशः एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं करें सुनिश्चित

14
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित संचालन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में यातायात प्रबंधन से संबंधित बैठक की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। यात्रा मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था ऐसे स्थानों पर की जाए जहां होटल, धर्मशाला, होमस्टे जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके साथ ही यात्रा धामों के दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन की चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस को बेहतर योजना के तहत कार्य करना होगा, ताकि पिछले वर्ष आई समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने जाम की स्थिति वाले क्षेत्रों की रियल टाइम जानकारी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए साझा करने की भी सलाह दी। साथ ही, यात्रा मार्गों पर पार्किंग स्थलों की जानकारी गूगल मैप्स पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने यात्रा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी प्रभावी बनाने की अपील की और कहा कि श्रद्धालु केवल रजिस्ट्रेशन के बाद ही यात्रा पर आएं। इस वर्ष 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। यात्रा मार्गों से जुड़े सभी हितधारकों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने और उनके सुझावों को गंभीरता से लेने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने पुलिस सहायता डेस्क स्थापित करने, ड्रोन कैमरों के माध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों और आपदा संभावित स्थानों की निगरानी करने के साथ-साथ आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्गों पर क्रेश बैरियर लगाने और वाहनों की फिटनेस की जांच के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

डीजीपी दीपम सेठ ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल करीब 48 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी, जबकि इस साल यात्रा के लिए 50 थानों, 79 पुलिस चौकियों, 5850 पुलिसकर्मियों, और 38 सीजनल चौकियों के साथ व्यवस्था की जाएगी। यात्रा मार्गों पर 54 बॉटलनेक्स, 198 दुर्घटना संभावित स्थल, 49 ब्लैक स्पॉट और 66 लैंड स्लाइडिंग क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां संबंधित विभाग ने सभी आवश्यक उपाय किए हैं। बैठक में अन्य अधिकारियों ने भी चारधाम यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की और समन्वित प्रयासों पर जोर दिया।