नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज ने टी-20 में एक खास मुकाम पा लिया है। इस समय वह अास्ट्रेलिया के साथ घरेलू जमीन पर पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। सेंट लूसिया में हुए इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में गेल ने धमाकेदार पारी खेली। इस मैच में उन्होंने महज 38 गेंदों में 65 रन बना दिए और इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में अनूठा कीर्तिमान रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
वह अब तक इस प्रारूप में 14038 रन बना चुके हैं। गेल ने साल 2005 में टी-20 क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह टी-20 क्रिकेट में 431 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं। गेल दुनियाभर की दर्जनों टी-20 लीग में हिस्सा लेते रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।


Subscribe Our Channel











