न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब हाई कोर्ट भी गंभीर हो गया है। हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्रिसमस और 31 दिसंबर को पर्यटक स्थलों पर कोविड से बचाव के उपाए के लिए क्या इंतज़ाम किया है।
नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि नैनीताल, मसूरी और देहरादून में क्रिसमस और 31 दिसंबर को होने वाली पार्टियों को रोकने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। कोर्ट ने नैनीताल के मामले में जिला निगरानी समिति के उस सुझाव पर अमल कराने को कहा है, जिसमें समिति ने नैनीताल में क्रिसमस और 31 दिसंबर की शाम आठ बजे से अगली सुबह 10 बजे तक कर्फ्यू लगाने की बात कही है। इधर, इधर प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तैयारियों में जुट गया है।
Sorry, there was a YouTube error.