देहरादून : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। बीते दिनों अपने शपथ ग्रहण के दौरान उन्होने 11 कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई थी। मंगलवार को उन्होंने खुद समेत सभी मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी भी बांट दी। मुख्यमंत्री ने अपने पास 12 विभाग रखे हैं। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री धामी ने लोक निर्माण विभाग जैसा विभाग सतपाल महाराज को दिया है, वहीं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सरकार के संकट मोचक धन सिंह रावत को दिया गया है। अभी तक यह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास ही रहते आए हैं। इसी तरह यशपाल आर्य को भी आबकारी विभाग देकर खुश किया गया है। इसके अलावा ज्यादातर विभाग पूर्ववत रहे हैं। मंत्रियों को मिले विभाग की लिस्ट में हम आपको बता रहे हैं किसे कौन सा विभाग मिला है। देखिए किसे मिला कौन सा विभाग।







