देहरादून। आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीनों का ही समय बचा है। ऐसे में सरकार राज्य में संचालित हो रही योजनाओं को धरातल पर उतारने में जुट गई है। इसी के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को 30 दिन का एक टास्क दिया है। इस टास्क के तहत उन्होंने राज्य में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति को लेकर 15 अगस्त तक पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को जारी शासनादेश के अनुसार 15 अगस्त तक सभी विभाग के अधिकारियों को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका मकसद तय समय पर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्यों को गति देना है। सीएम ने कहा कि मैंने पहले ही इस बात पर जोर दिया था कि योजनाओं और कार्यक्रमों को तय समय पर पूरा किया जाए। वर्तमान में मानसून सीजन चल रहा है। ऐसे में अधिकारियों को 30 दिन का समय दिया गया है। जो भी शासनादेश जारी होने हैं, उन सभी को 15 अगस्त तक जारी कर दिया जाए, जिससे रुकी हुई योजनाएं को शुरू किया जा सके। साथ ही जो योजनाएं चल रही हैं, उन्हें गुणवत्ता के साथ समय से धरातल पर लाया जा सके।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।


Subscribe Our Channel











