Tribute to Indira : इंदिरा को श्रद्धांजलि देने हल्द्वानी पहुंचे CM, बोले- अधूरे सपने को करेंगे पूरा

392
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदेयश के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन करने आैर उन्हें श्रद्धांजलि देने आम से लेकर वीवीआइपी लोग उनके आवास पहुंच रहे हैं। रविववार रात नौ बजे पार्थिव शरीर जब उनके नैनीताल रोड स्थित आवास पर पहुंचा तभी से लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सोमवार को सीएम तीरथ सिंह रावत भी अंतिम दर्शन को पहुचे हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि इंदिरा हृदेयश का व्यक्तित्व ऐसा था कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठ विकास के लिए लड़ती थीं। उनका निधन एक बड़ी क्षति है। राज्य सरकार पूरी कोशिश करेगी कि उनके अधूरे सपनों को पूरा किया जाएगा।

इधर, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, अरविंद पांडे, राज्यमंत्री रेखा आर्य, नवीन दुम्का समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं का भी श्रद्धांजलि देने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदेयश के घर पहुँचने का सिलसिला जारी है। बीजीपी प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक व पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय भी शोक जताने पहुंचे थे। जिला पंचायत अध्य्क्ष बेला तोलिया, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा संग़ठन मंत्री सुरेश भट्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, बड़ी संख्या में पार्षद, समेत राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में आवास पर मौजूद थे। आवास व स्वराज आश्रम में बड़ी संख्या में लोग नेता प्रतिपक्ष के अंतिम दर्शन को पहुँचे थे। उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते ही सभी की आंखें नम थी। उनका कहना था कि अब हमारी कौन सुनेगा।