उत्तराखंड के लिए केंद्रीय योजनाओं की पोटली खुलवाने कल दिल्ली में होंगे सीएम तीरथ, इन केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

173
खबर शेयर करें -

देहरादून। भाजपा राज्य की सत्ता लगातार दूसरी बार पाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में आने वाले कुछ दिनों राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से कई तोहफें मिल सकते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शाम को दिल्ली रवाना हो रहे हैं, जहां सोमवार व मंगलवार को वह केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। जिन मंत्रियों से मिलने का उनका कार्यक्रम है, उनमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर समेत नौ केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इस मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के दोनों सचिव एवं विभिन्न विभागों के सचिव भी उनके साथ रहेंगे। उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिल्ली दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्रीय योजनाओं की पोटली खुली तो प्रदेश को उसकी जरूरतों के मुताबिक बड़ी मदद मिल सकती है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछले हफ्ते ही दिल्ली दौरे से लौटे हैं। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत से मुलाकात हुई थी। मुख्यमंत्री ने अकेले ही केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। हफ्तेभर बाद ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इस सिलसिले में वह आज शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें : Big News : उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की आयरन लेडी डॉ. इंदिरा हृदयेश का निधन, शोक में डूबा राज्य

सोमवार और मंगलवार को दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट करेंगे। इसके बाद वह केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य, उद्योग एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगे। खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरन रिजिजू, नागरिक उड्डयन, आवास और शहरी मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल से मुलाकात का भी कार्यक्रम तय हुआ है। इस मुलाकात के दौरान राज्य से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। केंद्र से राज्य की विभिन्न योजनाओं के लिए मदद को हरी झंडी मिल सकती है।

मुख्यमंत्री की वापसी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। वह मंगलवार देर शाम या बुधवार को वापसी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अपने पिछले दौरे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। माना जा रहा है कि वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं से भी दिल्ली दौरे में मुलाकात कर सकते हैं। राज्य में भाजपा नेताओं को दायित्व बांटे जाने पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लग सकती है।