शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट: प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित

10
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कई जिलों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच से छह दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क और ठंडा रहेगा और इस दौरान किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। पहाड़ी इलाकों में ठंड का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है, जहां मसूरी में तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

मौसम विभाग ने इस सप्ताह हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों की घाटियों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।

विभाग का कहना है कि मौसम भले ही शुष्क बना रहे, लेकिन सुबह और शाम के समय पड़ने वाली तेज और सूखी ठंड से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की आशंका भी बनी हुई है।

शनिवार को देहरादून सहित प्रदेश के अन्य शहरों में आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है। हालांकि सुबह के समय कुहासा छाया रह सकता है। देहरादून में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।