मुंबई| अभिनेत्री कृति सैनन ने कहा कि कॉमेडी करना हंसी की बात नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर बिजनेस है।
‘बरेली की बर्फी’, ‘अर्जुन पटियाला’, और हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ कॉमेडी फिल्म है।
‘हाउसफुल 4’ में उनके साथ अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और राणा दग्गुबाती महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए थे।
कृति ने कहा, “कॉमेडी जरूर से सीरियस बिजनेस (गंभीर व्यवसाय) है। लेकिन मुझे कमाल के अमेजिंग मेंर्ट्स (शिक्षक) अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल मिले। जिनके कारण मैं बेबाकी से फिल्म के कुछ दृश्य कर पाई। लोग अब इस फिल्म का आनंद स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ले पाएंगे और छुट्टी के दिन वह इसे देखकर खुश होंगे।”
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का 20 दिसंबर को हॉटस्टार वीआईपी पर डिजिटल प्रीमियर होगा।
–आईएएनएस
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











