कांग्रेस के नेता जी अष्टमी मनाने गए थे अपने दूसरे घर, चोरों ने खंगाल डाला पहला वाला घर। पढ़िये खटीमा का घटनाक्रम

252
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, खटीमा।

कस्बे में कांग्रेस के एक नेता जी अपने घर उत्तरप्रदेश के पीलीभीत गए थे, यहां चोरों ने घर मे हाथ साफ कर डाला। चोर नगदी समेत लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां परिजनों ने 70 हजार नगद, एक आई फोन समेत चार लाख की चोरी होने की बात बताई।
कांग्रेस नेता अंकित सिंह मझोला के गंगोत्री कॉलोनी के रहने वाले हैं। अंकित ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अष्टमी की पूजा के लिए मां और परिवार के साथ पीलीभीत गए थे। पीलीभीत के निरंजन कुंज कॉलोनी में पूजा-पाठ की और रात को वहीं रुक गए।
इसी दौरान चोरों ने एंड गेट का ताला तोड़कर दोनों बेडरूम को इत्मीनान से खंगाल लिया और अलमारी में रखी 70 हजार की नकदी 2 जोड़ी कान के टॉप्स, तीन अंगूठी, दो चैन, दो कंगन व एक आईफोन चोरी कर लिया। सुबह पड़ोसी ने ताला टूटने की सूचना अंकित को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी देवेंद्र राजपूत घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।